वीवो कंपनी ने एआई स्क्रीन ट्रांसलेशन फीचर के साथ एक नया स्मार्टफोन वीवो T4 लाइट 5G लॉन्च किया है, जिसमें 37 घंटे का टॉक टाइम दिया गया है।

इस लेख में Vivo T4 Lite 5G स्मार्टफोन में दिए गए सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई है।
Vivo T4 Lite 5G Smartphone All Features And Specification Details
Camera – वीवो T4 लाइट 5G स्मार्टफोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में 50MP+2MP कैमरा के साथ Slo-mo फीचर मिलता है।
Battery – वीवो T4 लाइट 5G स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता 6000mAh की है, जिसके साथ 15W चार्जिंग पावर मिलता है।
Colour Option – वीवो T4 लाइट 5G स्मार्टफोन को Titanium Gold तथा Prism Blue कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Display – वीवो T4 लाइट 5G स्मार्टफोन में 6.74 इंच कलर LCD स्क्रीन दिया गया है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 260 PPI, रेजोल्यूशन क्षमता 720×1600 पिक्सल और हाई ब्राइटनेस मोड 1000 निट्स है।
Processor – वीवो T4 लाइट 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट मॉडल के साथ आता है।
RAM And ROM – वीवो T4 लाइट 5G स्मार्टफोन में 8GB RAM कैपेसिटी और 256GB स्टोरेज दिया गया है।
Connectivity – वीवो T4 लाइट 5G स्मार्टफोन में ब्लूटूथ v5.4 तथा EDGE कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है।
Dimensions & Weight – वीवो T4 लाइट 5G
स्मार्टफोन का डायमेंशन 76.95×167.3×8.19mm तथा वजन 202 ग्राम है।
Release Date – वीवो T4 लाइट 5G स्मार्टफोन 24 June 2025 को लॉन्च हुआ था।
Vivo T4 Lite 5G Smartphone Price Details
वीवो T4 लाइट 5G स्मार्टफोन के (8GB रैम + 256GB स्टोरेज) का प्राइस 12,999 रूपए है।