Samsung का आकर्षक फ़ोल्डबल स्मार्टफोन 200MP कैमरा के साथ लॉन्च, मिलेगा 12GB रैम

सैमसंग कंपनी IP48 रेटिंग के साथ एक नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 लॉन्च कर सकती है, जिसमें  एड्रेनो 830 जीपीयू तथा E-mail सपोर्ट मिल सकता है। 

Samsung Galaxy Z Fold 7

इस लेख में Samsung Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन के अनुमानित फीचर्स तथा प्राइस के बारे में जानकारी दी गई है। 

Samsung Galaxy Z Fold 7 Smartphone All Features And Specification 

Camera – सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 स्मार्टफोन के रियर में 200MP (वाइड एंगल), 10MP (टेलीफोटो) और 12MP (अल्ट्रा वाइड) कैमरा दिया जा सकता है तथा फ्रंट में 4MP+10MP का 2 सेल्फी कैमरा मिल सकता है।  

Battery – सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 स्मार्टफोन में 4400mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 25W Fast चार्जर दिया जा सकता है। 

Colour Option – सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 स्मार्टफोन को Black तथा Saffron Blue कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। 

Display – सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 स्मार्टफोन में 8.2 इंच कलर LTPO एमोलेड स्क्रीन दिया जा सकता है, जिसकी रेजोल्यूशन क्षमता 2224×2488 पिक्सल और पिक्सल डेंसिटी 407 PPI हो सकती है। 

Processor – सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिल सकता है। 

RAM And ROM – सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 स्मार्टफोन में 12GB RAM और 256GB ROM मिल सकता है। 

Weight – सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 स्मार्टफोन का वजन 217 ग्राम हो सकता है। 

Release Date – सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 स्मार्टफोन को संभवतः 26 जूलाई 2025 को लॉन्च किया जा सकता है। 

Samsung Galaxy Z Fold 7 Smartphone Expected Price Detail 

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 स्मार्टफोन का अनुमानित प्राइस भारतीय मार्केट में 1,69,990 रूपए तक हो सकता है।