Maruti का आकर्षक कार नए स्मार्ट फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, मिल रहा बेहद सस्ता, बम्पर बुकिंग कर रहे लोग

Maruti Suzuki Wagon R – आपने देखा होगा कि हैचबैक कारों में Maruti Suzuki की कारों को लोग काफी पसंद करते हैं, और इन दिनों Wagon R बहुत पॉपुलर हो रही है। 

Maruti Suzuki Wagon R

Maruti Suzuki Wagon R का अच्छा माइलेज इसे लोगों के बीच आकर्षक बना रहा है, साथ ही इसका इंटीरियर्स भी बहुत आरामदायक है।

अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो आइये जानते है इसके स्पेसिफकेशन के बारे में विस्तार से। 

Maruti Suzuki Wagon R Engine

Maruti Wagon R में दो इंजन दिए गए है, जिसमे 1.0-लीटर पेट्रोल और एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो की क्रमशः 67PS की पावर और 89Nm का टार्क देता है इसके अलावा दूसरा इंजन 90PS की पावर और 113Nm का टार्क जनरेट करता है। दोनों इंजनों को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन मिलता है। साथ ही Wagon R आपको सीएनजी इंजन में भी उपलब्ध है।

Maruti Suzuki Wagon R Features

मारुति कंपनी ने कार के इंटीरियर में 7-इंच टचस्क्री डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम और फोन कंट्रोल्स और 14 इंच अलॉय व्हील दिए हैं। इसके साथ ही सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट फीचर शामिल हैं। 

Maruti Suzuki Wagon R Look & Mileage

Maruti Suzuki Wagon R का डिज़ाइन बहुत ही अनोखा का प्रैक्टिकल रखा गया है। इसके आगे ऊंचा फ्रंट ग्रिल, बड़े हेडलाइट्स, और क्लीन लाइन्स देखने को मिलती है। साथ ही, बड़ी विंडो और चौड़ी साइड प्रोफाइल एक प्रीमियम फील देती है। 

माइलेज में की बात करे तो यह पेट्रोल वेरिएंट में 23.56 kmpl से 25.19 kmpl और पेट्रोल-CNG वेरिएंट में 34.05km/kg का माइलेज देती है।

Maruti Suzuki Wagon R Price & EMI 

भारत में Wagon R को कई वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत वेरियंट और फीचर्स के आधार पर तय की जाती। इसकी कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है और 7.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। अगर आप इसे EMI की मदद से खरीदना चाहते है तो ₹50,000 के डाउन पेमेंट देकर अगले 4 सालों के लिए 14,102 रूपए की EMI भरनी होगी।