बेहतरीन स्टाइल और परफॉरमेंस के साथ Husqvarna की प्रीमियम बाइक हुई लॉन्च, कीमत है कम

Husqvarna Vitpilen 250: Husqvarna Vitpilen 250 को यूरोपियन डिजाइन के आधार पर बनाया गया हैं और इस बाइक की परफॉर्मेंस बहुत ही बेहतरीन है इस बाइक को उन युवाओं के लिए बनाया गया है

Husqvarna Vitpilen 250

जो कि एक हल्की, स्टाइलिश और तेज रफ्तार वाली बाइक की तलाश कर रहे है इस बाइक के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस लेख को आखिरी तक जरूर पढ़ें।

Husqvarna Vitpilen 250 Design

Husqvarna Vitpilen 250 बाइक बाकी सभी बाइकों से अलग है क्योंकि इस बाइक में आपको न्यू लुक देखने को मिलता है जो की सभी युवाओं को अपनी और आकर्षित करता है और इस बाइक में लगे हुए गोल एलइडी हेडलैंप, सिंगल सीट सेटअप और लो सेट हेंडलबार इसे काफी अच्छा लुक देते हैं।

Husqvarna Vitpilen 250 Engine

इस बाइक में आपको 248.76 CC का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्ट इंजन मिलता है जो की 9000 RPM पर 30 PS की पावर जनरेट करता है और 7500 RPM पर 24Nm का टॉर्क जनरेट करता है और यह इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स से जुड़ा होता है जिसमें की आपको स्लिपर क्लच की सुविधा भी दी जाती है जो कि आपकी बाइक के कल्च को स्मूथ बनाता है। इस बाइक में वही इंजन इस्तेमाल होता है जो कि KTM Duke 250 में इस्तेमाल होता है।

Husqvarna Vitpilen 250 Mileage

यह बाइक 30 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है जो भी काफी अच्छी बात है। 

Husqvarna Vitpilen 250 Features

इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फुल डिजिटल डिस्पले, फ्रंट में एलइडी लाइटिंग, स्लिपर क्लच, ABS जैसे बहुत से फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Husqvarna Vitpilen 250 Price 

इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत भारतीय बाजार में 2.25 लाख रुपए है और इसकी कीमत बढ़ती और घटती रहती है जो कि आपके शहर और डीलर पर निर्भर करती है।