ऑनर कंपनी ने ऑनर सुपर ऑर्मड इनर स्क्रीन के साथ चीन में एक नया स्मार्टफोन ऑनर मैजिक V5 लॉन्च किया है, जिसमें 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस और डुअल डिस्प्ले दिया गया है।

इस लेख में चीन में लॉन्च हुए Honor Magic V5 स्मार्टफोन के फीचर्स तथा प्राइस के बारे में जानकारी दी गई है।
Honor Magic V5 Smartphone All Features And Specification
Camera – ऑनर मैजिक V5 स्मार्टफोन के रियर में f/1.6 अपर्चर वाला 50MP (वाइड एंगल), 50MP (अल्ट्रा वाइड) और 64MP (टेलीफोटो) लेंस दिया गया है तथा फ्रंट में 20MP+20MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
Battery – ऑनर मैजिक V5 स्मार्टफोन में 6100mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 66W फास्ट चार्जर दिया गया है।
Colour Option – ऑनर मैजिक V5 स्मार्टफोन को Reddish Brown, Dawn Gold, Black तथा Ivory White कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Display – ऑनर मैजिक V5 स्मार्टफोन में 7.95 इंच कलर LTPO AMOLED स्क्रीन दिया गया है, जिसकी रेजोल्यूशन क्षमता 2172×2352 पिक्सल और पिक्सल डेंसिटी 403 PPI है।
Processor – ऑनर मैजिक V5 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट मिलता है।
RAM And ROM – ऑनर मैजिक V5 स्मार्टफोन में 16GB RAM और 1TB स्टोरेज मिलता है।
Dimensions & Weight – ऑनर मैजिक V5 स्मार्टफोन का डायमेंशन 156.80×145.90×4.10mm तथा वजन 217 ग्राम है।
Release Date – ऑनर मैजिक V5 स्मार्टफोन को 2 जूलाई 2025 को चीन में लॉन्च किया गया था।
Honor Magic V5 Smartphone Price Detail
ऑनर मैजिक V5 स्मार्टफोन के (16GB रैम + 1TB स्टोरेज) का प्राइस 10,999 CNY (लगभग 1,31,400 भारतीय रूपए) है।